कंपनी क्लाउड से प्रसिद्ध हस्तियों की निजी तस्वीरें चोरी होने और ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद ये क़दम उठा रही है.

अब जब भी किसी नए डिवाइस पर डाटा डाउनलोड किया जाएगा तो यूज़र को अलर्ट भेजा जाएगा.

टिम कुक ने वॉल स्ट्रीट जर्नल से कहा, "हैकरों के सही पासवर्ड का अंदाज़ा लगाने या फ़िशिंग के ज़रिए आईक्लाउड अकाउंट खोले गए होंगे."

उन्होंने यह भी कहा कि तस्वीरें चुराने के दौरान एपल के सुरक्षा घेरे को नहीं तोड़ा गया है.

जब भी कोई किसी नए डिवाइस से डाटा खोलने या पासवर्ड बदलने की कोशिश करता है तो एपल अपने ग्राहकों को अलर्ट भेजती है.

एपल ने बढ़ाई आईक्लाउड की सुरक्षा

दो हफ़्ते के भीतर एपल अब यूज़र की गतिविधियों के बारे में भी नोटिफ़िकेशन भेजना शुरू कर देगी.

इस हफ़्ते हॉलीवुड की कई हस्तियों की बेहद निजी तस्वीरें ऑनलाइन प्रकाशित कर दी गईं थीं.

अभिनेत्री जेनिफर लारेंस ने कहा था कि ऑनलाइन प्रकाशित की गई उनकी नग्न तस्वीरें असली हैं.

International News inextlive from World News Desk