चलिए हम आपकी इस प्रोब्लम को सॉल्व कर देते हैं. यहां हम आपको तीन तरीके बताएंगे, आपको जो अच्छा लगे आप चूज कर सकते हैं या फिर उन सभी को बारी-बारी ट्राय करके अपने लुक और परस्नेलिटी में चेंज फील कर सकती हैं.  

Lady using self holding rollers to style her hair

 

1. Fluffy look gives volume to your hair

बाल को अच्छे शैम्पू से धोने के बाद धुले बालों में कंडीशनर लगाएं. जब बाल सूख जाएं तो बालों की रूट्स से लेकर नीचे तक मूस लगाएं. मूस हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट है जो बालों को एक्स्ट्रा वॉल्यूम और शाइन देता है. 

उसके बाद पेडल ब्रश की हेल्प से बालों को ब्लो ड्राय करें. अब राउंड थर्मो ब्रिसल ब्रश से से धीरे-धीरे बालों को स्ट्रेट कर लें और उसके बाद बालों पर स्टाइलिंग स्प्रे कर लें. इसके बाद बालों को छोटे-छोटे सेक्शंस में डिवाइड कर के सेल्फ होल्डिंग रोलर्स लगाकर 10 मिनट तक हीट करें. ये टाइम आपके बालों के टेक्सचर के अकार्डिंग वैरी कर सकता है. अब बालों को हल्के हाथ से कोम्ब कर लें.

Lady is using tong to curl hair

2. Curly your hair for sexy look

बालों की सेटिंग से पहले मूस लगाएं और उसके बाद थर्मो ब्रिसल ब्रश से रूट्स के पास से बाल को ड्राय करें. ऐसा करने से बालों को वॉल्यूम मिलेगा. बालों को एक से दूसरे कान तक सेक्शन में डिवाइड कर लें. बाकि बचे हुए बालों को पिन-अप कर लें. बालों की स्टाइलिंग पीछे से करना शुरू करें. एक सेक्शन लें और बालों में स्प्रे करें. धीरे-धीरे बालों को ट्विस्ट करके टांग या रॉड के बीच में लगाएं और टांग के चारों तरफ लपेट लें. इसके बाद दूसरे सेक्शन को 8 की शेप में ट्विस्ट करें. 5 मिनट्स के लिए वेट करें और धीरे-धीरे खोलें. इसी तरह से सारे बालों को कर्ल कर लें और फिंगर्स से बालें को सेट कर लें और लास्ट में शाइन स्प्रे कर लें.

Straight & sleek look

3. Straight & sleek look

बालों को स्ट्रेट लुक देने के लिए हलके गीले बालों पर मूस लगाएं. फिर दो पार्टस में बालों को डिवाइड कर लें और क्लिप लगा दें. उन दोनों सेक्शन से छोटे-छोटे सेक्शन निकालिए और रूट्स के पास से बालों को ड्राय करते हुए नीचे की तरफ लाइए. हथेलियों में थोडा सा सीरम लेकर बालों पर लगाइए. बस हो गए आपके बाल स्ट्रेट.