14 से 25 मई तक चलने वाले कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाने वाली यश राज फिल्म्स और दिबाकर बनर्जी प्रोड्यूस फिल्म 'तितली' दो भाइयों के बीच डिस्टबर्ड रिलेशन के इर्दगिर्द घूमती है जिसमें से एक अपनी फेमिली से दूर रहने के लिए भाग जाता है और उसकी लाइफ क्राइम के जाल में उलझ जाती है. फिल्म में रणवीर शौरी, अमित सियाल और शशांक अरोरा लीड रोल में हैं.

दो साल में पूरी हुई 'तितली' की स्क्रिप्ट फिल्म बाजार के स्क्रिप्टराइटर्स के लैब में 2012 में चुनी गई थी और इसने फिल्म बाजार के वर्क इन प्रोग्रेस लैब में 2013 में पोस्ट प्रोडक्शन अवॉर्ड जीता था. इस साल के शुरू में यशराज फिल्म्स ने अनाउंस किया था की उन्होंने 'द लंच बॉक्स' फेम प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा को 'तितली' के इंटरनेशनल सेल्स, प्रमोशंस और फेस्टिवल स्ट्रेटजिस के लिए हेल्प करने के लिए अप्वाइंट किया है. 1978 में कान इवेंट में कॉम्पीटेटिव सेक्शन के तौर पर 'अनसर्टन रिगार्ड' को इंट्रोड्यूस किया गया था.

Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk