पॉपुलेशन कंट्रोल करें
सुबह नौ बजे बच्चे किदवईपुरी स्थिति आई नेक्स्ट के ऑफिस में पहुंचे। यहां से हाथों में पोस्टर, बैनर व तख्ती लिए इनकम टैक्स गोलंबर के लिए मार्च किया और ह्यूमन चेन बनाया। उन्होंने लोगों से अपील की कि पॉपुलेशन कंट्रोल करें। बच्चों ने 'बच्चे, दो ही अच्छे' का नारा भी दिया। बच्चों को ह्यूमन चेन में देखकर लोगो चेहरे खिल रहे थे। वे रूक कर उनके बैनर को पढ़ते फिर आगे बढ़ रहे थे। ह्यूमन चेन में डीएवी स्कूल बीएसईबी, चिल्ड्रेंस हैवेन हाईस्कूल, सेंट पॉल एकेडमी, एवीएन इंग्लिश स्कूल आदि शामिल हुए।