नई दिल्ली (पीटीआई)राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में सोने के भाव बुधवार को 516 रुपये लुढ़क कर 44,517 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गए। पिछले कारोबारी सत्र यानी सेामवार को सोने के भाव 45,033 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक यह गिरावट रुपये की मजबूती की वजह से आई है।

चांदी में उछाल, भाव 47234 प्रति किलो

चांदी के भाव 146 रुपये उछल कर 47,234 प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान चांदी के भाव 47,088 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि 24 कैरेट सोने का कारोबार 516 रुपये नीचे किया गया।

डाॅलर के मुकाबले रुपया 36 पैसे मजबूत

पटेल ने कहा कि बुधवार को फाॅरेन एक्सचेंज में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया करीब 36 पैसे मजबूत रहा। अंतरराष्ट्रीय सराफा बाजार में सोना का कारोबार 1,661 डाॅलर प्रति औंस और चांदी 17.03 डाॅलर प्रति औंस के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk