न्यूयॉर्क / लंदन (रायटर)।TomTom Traffic Index: कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण 10 वर्षों में पहली बार अधिकांश देशों में एनुअल ट्रैफिक कंजेशन में कमी रही। ट्रैफिक कंजेशन लेवल की जानकारी देने वाली कंपनी टॉमटॉम के मुताबिक साल 2020 में लॉस एंजिल्स, बेंगलुरु और मैक्सिको सिटी समेत कई अन्य भीड़भाड़ वाले शहरों की सड़कों पर भीड़ में कमी दिखी क्योंकि कोरोना का कहर था। हालांकि इस संबंध में टॉमटॉम के सीनियर ट्रैफिक एक्सपर्ट निक कोहन ने बताया कि इस साल फिर से देश के तमाम शहरों में ट्रैफिक कंजेशन बढ़ने की आशंका है

फोटो :  साभार टाॅमटाॅम वेबसाइट

रूस का मॉस्को इस लिस्ट में टॉप पर

टॉमटॉम की रिपोर्ट 57 देशों के 416 शहरों के आंकड़ों पर बेस्ड है। इसकी अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक ट्रैफिक कंजेशन इंडेक्स में साल 2020 में रूस का मॉस्को इस लिस्ट में टॉप पर है। वहीं दुनिया के टाॅप 10 शहरों में भारत के भी 3 शहर शामिल हैं। इसमें मुंबई दूसरे नबंर पर, बेंगलुरु छठवें नंबर पर और दिल्ली आठवें नंबर पर है। वहीं दुनिया भर के 56 देशों के 416 शहरों में भारत का पुणे 16वें नंबर पर है। टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स पिछले 10 वर्षों से दुनिया भर के 400 से अधिक शहरों में ट्रैफिक कंजेशन लेवल की जानकारी दे रहा है।

पिछले साल बेंगलुरु पहले नंबर पर था

वहीं साल 2019 में ग्लोबल रैंकिंग में बेंगलुरु टॉप पर था। पिछले साल की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे खराब ट्रैफिक वाले शहरों की टाॅप 10 लिस्ट में बेंगलुरु पहले नंबर पर था। इसके बाद दूसरे पर फिलीपींस का शहर 'मनिला' था। वहीं तीसरे नंबर पर कोलंबिया का बोगोटा, चौथे नंबर पर भारत का मुंबई, पांचवें नंबर पर भारत का पुणे, छठे नंबर पर रूस का मॉस्को, सातवें नंबर पेरू का लिमा शहर शामिल था। इस साल भी आठवें नंबर पर भारत दिल्ली था।नौवें नंबर पर तुर्की का इस्ताम्बुल और 10वें नंबर पर इंडोनेशिया का जकार्ता शामिल था।

TomTom Traffic Index: बेंगलुरु दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर, टॉप 10 में भारत के चार शहर शामिल

National News inextlive from India News Desk