कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। साल 2020 की सबसे बड़ी फिल्म की बात करें तो यह 'तानाजी द अनसंग वाॅरियर' है जिसने कमाई के सारे रिकाॅर्ड तोड़े। इस फिल्म ने 100-200 नहीं बल्कि 300 करोड़ से ज्यादा कमाए। बाॅलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ताना जी, बागी 3, स्ट्रीट डांसर 3डी, शुभ मंगल ज्यादा सावधान, मलंग, छपाक, लव आज कल, जवानी जानेमन, थप्पड़ और पंगा शामिल है। जानें किसने कितनी की कमाई।

तानाजी द अनसंग वॉरियर
साल 2020 में जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है तो वह 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' है। अजय देवगन और काजोल एक लंबे गैप के बाद तानाजी द अनसंग वॉरियर में एक साथ नजर आए। इस बात का फिल्म पर काफी अच्छा असर पड़ा। फिल्म की कहानी 1670 की लड़ाई के इर्द गिर्द बुनी गई है। इस युद्ध में मराठों ने मुगलों से कोंधना किले को मुक्त कराने के लिए संघर्ष किया था। अजय देवगन का एक्शन दर्शकों को खूब पसंद आया। फिल्म ने पूरी दुनिया में 367 करोड़ रुपये की कमाई की जिसमें 332 करोड़ रुपये भारत से कमाए जबकि 34 करोड़ बाहर से।

बागी 3
बागी सीरीज की तीसरी किश्त इस साल रिलीज हुई थी। टाइगर श्राॅफ की धमाकेदार अंदाज में वापसी हुई और फैंस को यह खूब पसंद भी आई। यह इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। ओवरऑल फिल्म ने 137 करोड़ रुपये कमाए। जिसमें 111 करोड़ सिर्फ भारत से कमाई की जबकि 25 करोड़ रुपये ओवरसीज से मिले।

स्ट्रीट डांसर 3डी
वरुण धवन और श्रद्घा कपूर स्टारर फिल्म 'स्ट्रटी डांसर 3डी' को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया। हालांकि यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो सकी मगर साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। फिल्म ने भारत में 81 करोड़ की कमाई की और देश से बाहर 15 करोड़ रुपये कमाए। इस तरह फिल्म ने कुल कमाई 97 करोड़ रही।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान
आयुष्मान खुराना हमेशा लीक से हटकर फिल्में चुनते हैं। इस साल वह 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' फिल्म लेकर आए थे। यह फिल्म समलैंगिक जोड़े पर आधारित थी। आयुष्मान इसमें गे बने हुए थे। फिल्म ने दर्शकों पर काफी हद तक जादू चलाया मगर बहुत बड़ी हिट नहीं बन पाई। यह इस साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म है। इस फिल्म ने कुल 86 करोड़ रुपये कमाए। जिसमें 72 करोड़ रुपये भारत में और 14 करोड़ रुपये ओवरसीज से कमाई की।

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

मलंग
आदित्य राॅय कपूर और दिशा पटानी स्टारर फिल्म 'मलंग' ने भी दर्शकों को अपनी ओर खींचा। फिल्म ने कुल 84 करोड़ रुपये कमाए। जिसमें 70 करोड़ की कमाई सिर्फ भारत से हुई और 14 करोड़ रुपये ओवरसीज से कमाए। 'मलंग' 7 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसे टी-सीरीज के भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव फिल्म्स के लव रंजन, अंकुर गर्ग और नॉर्दर्न लाइट्स एंटरटेनमेंट के जे शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है।

छपाक
दीपिका पादुकोण के लीड रोल वाली फिल्म छपाक में एसिड-अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी बताई गई है। उस पर 15 साल की उम्र में एक शख्स ने एसिड फेक दिया था। छपाक ने लक्ष्मी की इंस्पायरिंग जर्नी को भी हाई लाइट किया है कि कैसे उसने एसिड अटैक्स के अगेंस्ट अभियान शुरू किया। दीपिका पादुकोण ने अपनी भूमिका शानदार ढंग से निभाई और वे फिल्म की आत्मा हैं। यह फिल्म फैंस को भी पसंद आई। फिल्म ने कुल 55 करोड़ रुपये कमाए। जिसमें 40 करोड़ रुपये भारत में और 14 करोड़ कमाई बाहर से हुई।

लव आज कल
इस साल की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'लव आज कल' है। एक्ट्रेस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आई। यह सैफ अली खान की फिल्म लव आजकल का सीक्कल थी। यह एक रोमांटिक फिल्म हैं जो वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दो लव स्टोरी दिखाई गई है। पहली 1990 के एक स्कूल ब्वॉय की और और दूसरी लव स्टोरी 2020 के जमाने की। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने ओवरऑल 52 करोड़ रुपये कमाए जिसमें भारत में 41 करोड़ और देश के बाहर 10 करोड़ रुपये की कमाई की।

जवानी जानेमन
इस लिस्ट में आठवीं सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' है। इसमें सैफ अली खान और तब्बू को डायवोर्सी दिखाया गया है जिनकी एक जवान बेटी भी होती है और सैफ उसे एक्सेप्ट नहीं कर पा रहे होते हैं। फिल्म दर्शकों पर कुछ खास जादू नहीं चला पाई। यह फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। ओवरऑल 44 करोड़ रुपये कमाए जिसमें 34 करोड़ भारत से और 10 करोड़ रुपये ओवरसीज से कमाए।

थप्पड़
तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' महिलाओं पर बेस्ड थी। फिल्म में एक शादीशुदा महिला अपने पति के खिलाफ केस लड़ती है और घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाती है। महिलाओं का यह फिल्म काफी पसंद आई मगर बाॅक्स ऑफिस पर खास जादू नहीं कर सकी। फिल्म ने ओवरऑल 44 करोड़ रुपये कमाए जिसमें 36 करोड़ की कमाई भारत से की जबकि 8 करोड़ रुपये ओवरसीज से आए।

पंगा
पंगा की कहानी एक नेशनल लेवल कबड्डी प्लेयर पर बेस्ड है, जिसमें कंगना ने 'जया निगम' नाम का लीड किरदार निभाया, जो एक कबड्डी प्लेयर है। बता दें कि अश्विनी अय्यर तिवारी की इस मूवी में कंगना के साथ जस्सी गिल, रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता जैसी एक्टर्स भी नजर आए। इस फिल्म ने ज्यादा कमाई तो नहीं की मगर टाॅप 10 में जगह बना ली। इस फिल्म ने कुल 41 करोड़ रुपये कमाए जिसमें 34 करोड़ रुपये भारत से और 7 करोड़ रुपये ओवरसीज से कमाए।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk