रूस आर्मी:
यहां पर बड़ी ही अजीब तरह से एक्सरसाइज होती है। यहां पर दो सिपाही एक सिपाही के हाथ पैर पकड़ते हैं। इसके अलावा एक सिपाही उस पकड़े हुए पर एक दूसरा सिपाही काफी तेजी से पंच करता है। यह पंच उसके पेट आदि पर मारे जाते हैं।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

तालिबान आर्मी:
तालिबान आर्मी में बम से सुसाइड करने की ट्रेनिंग दी जाती है। जिसमें ये साफ है कि यहां पर आर्मी के जवानों को बमों आदि से डर नहीं लगता है। वे बम आदि को बिल्कुल हल्के में लेते हैं।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

बेलारूस आर्मी:
यहां की आर्मी भी फिजिकली काफी स्ट्रॉंग है। यहां पर जाड़े में सुबह सुबह आर्मी के जवान हाथों से ईंट आदि तोड़ते हैं। इस दौरान वह काफी हल्के कपडे पहने हाते हैं।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

इजरायल आर्मी:
यहां पर बड़ी इमारतों में सैनिकों को खिड़कियों पर चढ़ने की एक्सरसाइज कराई जाती है। वे रस्सों के सहारे काफी ऊंचाई पर जाते हैं।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

ताइवान आर्मी:
ताइवान में आर्मी की एक्सरसाइज काफी कठिन है। यहां पर जवानों को काफी मोटी मोटी चट्टानों पर लेटकर चलना होता है। इस दौरान वे बिना कपड़ों के रहते हैं।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

चीन आर्मी:
यहां पर आर्मी की एक्सरसाइज भी दूसरे देशों की तरह ही काफी कड़ी है। जवानों को ग्रेनेड कंट्रोल करना होता है। जिसमें सैनिकों पर ग्रेनेड फेंका जाता है और जवानों को उस विस्फोट से गुजरना होता है।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

यूएस आर्मी:
यूएस में सैनिकों को कोबरा का खून पिलाया जाता है। यह उनकी ट्रेनिंग का एक विशेष पार्ट हैं। इससे उनमें काफी ताकत आती है।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

यूएस नेवी:
यहां पर जवानों को ड्रोन प्रूफ करना होता है। जवानों को ठंडे पानी में करीब 5 मिनट तक अंदर रहना होता है। यह प्रकिया एक बार में करीब 20 बार करना होता है।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

चीन आर्मी:
चीन आर्मी में जवानों को ट्रेनिंग के दौरान आग के जलते हुए गोले से कूदना होता है। यह एक्ससाइज का एक जरूरी भाग है।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

ब्रिटिश आर्मी:
ब्रिटिश आमी में करीब 8 महीनें ट्रेनिंग कराई जाती है। उनकी इस ट्रेनिंग में कीचड़ में रहना भी एक जरूरी एक्सरसाइज है। यहां पर कीचड़ में में जवानों को लेटकर चलना होता है। इस दौरान तय समय से पहले रुकना नहीं होता है।

इन देशों की आर्मी ट्रेनिंग में करती हैं रोंगटे खड़ी करने वाली एक्‍सरसाइज...

inextlive from Spark-Bites Desk

Image source rajnikantvscidjokes

Interesting News inextlive from Interesting News Desk