हमले के बाद से आईएस मुखिया का पता नहीं

रविवार को अबू बकर अल बगदादी के काफिले पर इराकी सेना ने हवाई हमला किया था। इराकी वायु सेना ने सीरियाई सीमा के नजदीक पश्चिमी अनबार प्रांत में इस्लामिक स्टेट के मुखिया बगदादी के काफिले को निशाना बनाया था। सुनने में आ रहा है कि इस हमले में आतंकी संगठन के लगभग आठ शीर्ष नेता मारे गए हैं। लेकिन अस्पतालों और कुछ खुफिया ठिकानों की जांच करने पर ऐसा लग रहा है कि उनका मुख्य नेता बगदादी मरने वालों में नहीं है। वो बच निकलने में कामयाब हो गया है।

नहीं मिल रही बगदादी की खबर

सेना द्वारा जारी एक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई है कि हमले के बाद बगदादी के बारे में पता नहीं चल पाया है। वक्तव्य के अनुसार इराकी वायु सेना ने बगदादी के काफिले पर तब बमबारी की, जब वह अपने कमांडरों के साथ बैठक के लिए कर्बला की ओर जा रहा था। सेना ने बताया कि बैठक के ठिकाने पर भी बमबारी की गई है। इसमें बड़ी संख्या में आतंकी संगठन के नेताओं की मौत हुई है। हालांकि बगदादी के मौत के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि वह एक वाहन से भाग निकला है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk