कंघी करिए डैंड्रफ हो जाएगा खत्म

यह एंटी-डैंड्रफ कंघी कहीं और नहीं बल्िक दिल्ली के ट्रेड फेयर में बिक रही है। लोग इस कंघी को खरीदने के लिए काफी आतुर हैं। दिल्ली के प्रगति मैदान में ट्रेड फेयर शनिवार से आम पब्लिक के लिए ओपन हो चुका है। मेले में भारी संख्या में लोग आ रहे हैं जो यूनिक आइटम्स खरीद रहे हैं। इस मेले में ही एक यूनिक कंघी देखने को मिली जो एंटी डैंड्रफ है। काफी प्रयास के बाद अगर आपके सिर से डैंड्रफ खत्म नहीं हुआ है तो इस कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां बिक रही एंटी-डैंड्रफ कंघी,खरीदेंगे क्‍या

नीम की लकड़ी से बनी है कंघी

दरअसल यह कंघी अपने आप में काफी खास है क्योंकि यह कंघी नीम की लकड़ी से बनी है। नीम के एंटी बैक्टीरियल, एंटी-फंगल गुणों के कारण इस कंघी के इस्तेमाल से डैंड्रफ,स्कैल्प प्रॉब्लम और इचिंग की समस्यायों से निजात मिल जाती है।

यह भी पढ़ें : भारत का इकलौता शहर, जहां नहीं चलते रुपये पैसे...

प्लॉस्टिक की कंघी है हानिकारक

हर साल ट्रेड फेयर में अपना स्टॉल लगाकर ये कंघी बेचने वाले दुकानदार का भी यही कहना है कि प्लास्टिक की कंघी से इलेक्ट्रिक चार्ज होता है जो बालों की जड़ो को कमजोर बनाता है। इसीलिए इस कंघी के इस्तेमाल से बालों की ज्यादातर समस्याएं दूर हो जाती हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk