agra@inext.co.in

AGRA। आज से सिटी में शुरू होने जा रहे ताज महोत्सव के आयोजन की समयावधि में सिटी में ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा, जिससे ताज महोत्सव के आयोजन में बाहर से आनेवाले सैलानियों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ट्रैफिक डायवर्ट क्8 से ख्7 फरवरी तक रहेगा। इसमें बसई चौकी से विशिष्ट लोगों व कलाकारों के वाहनों के अलावा किसी भी प्रकार के निजी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। क्रिस्टल होटल तिराहे से किसी भी निजी वाहनों को धांधूपुरा की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। प्रतीक एन्क्लेव ताजनगरी फेस फ‌र्स्ट तिराहे पर बैरियर से आगे उमा गेस्ट हाउस की तरफ वीआईपी व वीवीआईपी वाहनों के अतिरिक्त किसी भी वाहन को वीआईपी गेट या धांधूपुरा मोड़ की ओर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ताज महोत्सव में आनेवाले व्यक्तियों के वाहनों का प्रवेश कलाकृति मोड़ शिल्पग्राम रोड से ही आवागमन रहेगा। धांधूपुरा तथा शिल्पग्राम बैरियर से वही वाहन आगे अमर विलास की तरफ जा सकेगा, जिसके पास वाहन अनुमति पत्र होगा। चार व दो पहिया वाहनों की पार्किंग प्राइवेट पार्किंग में की जाएगी। इसके अलावा शिल्पग्राम की शेष खाली जगह में पार्किग की जाएगी।