इतने साल से हमने सुना कि कई सुपरमेन की जिंदगी का ट्रेजिक एंड हुआ. सुना है कि अनुराग कश्यप और सुनील बोहरा की अगली फिल्म मालेगांव का सुपरमैन के लीड एक्टर शेख शफीक की किस्मत ने भी कुछ ऐसा खेल दिखाया है. आप इसे एक कड़वा मजाक समझ सकते हैं लेकिन 28 साल के शेख जो फिल्म में टोबैक के खिलाफ लड़ते नजर आएंगे, उन्हें थ्रोट कैंसर (उनके टोबैको खाने की वजह से) हो गया है और उनकी जिंदगी के कुछ ही  वक्त बाकी है.


Last stage


एक सोर्स ने कंफर्म किया, ‘डेब्यूटेंट एक्टर शेख शफीक, जो मालेगांव में रहते हैं, फिल्म में सुपरमैन का रोल करने के लिए काफी एक्साइटेड थे. उनके सपने उस वक्त चकनाचूर हो गए जब पिछले साल उन्हें थ्रोट कैंसर का पता लगा. वह लास्ट स्टेज पर हैं.’ सोर्स ने आगे बताया, ‘शेख की क्रिटिकल हालत को देखते हुए, कश्यप और बोहरा ने मालेगांव में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी है. वे अपने सुपरमैन को बस खुश देखना चाहते हैं.’


Release date


बोहरा ने बताया, ‘चार दिन पहले जब मुझे ये पता चला कि शेख की जिंदगी के कुछ ही महीने बाकी हैं तो मैं शॉक में आ गया. मैंने तुरंत पोस्टर रिलीज किया और फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी क्योंकि मैं चाहता हूं कि जब फिल्म आए तो वे हमारे साथ हों. फिल्म नवंबर में रिलीज हो रही है.’ जोया और फरहान अख्तर ने फिल्म फेस्टिवल में ये फिल्म देखी और उनके लिए मैसेज डब किया है.  शीला दीक्षित भी फिल्म देखने के बाद उनसे मिलीं. फिल्म के डायरेक्टर हैं शेख नासिर, फिल्म का बजट काफी कम है और क्रयू मालेगांव की है.


The magic that is Mollywood


ये कुछ ही साल पहले शुरू हुआ है. इसे कनाडा ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन ने (अपने प्रोजेक्ट इंडिया रिबॉर्न की रिसर्च करते वक्त) नासिक डिस्ट्रिक्ट के इस शहर में ये फिल्म इंडस्ट्री बनाई है. बेशक ये पैरलल सिनेमा इंडिया में पहले भी फेमस था.मॉलीवुड की खास बात ये है कि इसकी सारी कास्ट और क््रयू मालेगांव की होती है. और सबसे खास बात फिल्म पॉपुलर बॉलीवुड फिल्मों का स्पूफ होती हैं. इनके कुछ एग्जाम्पल्स हैं मालेगांव के शोले और मालेगांव की लगान.

Hollywood News inextlive from Hollywood News Desk