कानपुर। लातेहार जिले के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी जंक्‍शन के पूर्वी सिग्‍नल के पास एक स्पेशल मिलिट्री ट्रेन पटरी से उतर गई है। यह हादसा सुबह पांच बजे टोरी जंक्‍शन के पूर्वी सिग्‍नल के पास हुआ। जेएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा रेल लाइन बदलते समय हुआ। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के प्रशासनिक अफसर व सुरक्षाकर्मी माैके पर पहुंचे और घटना स्थल को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना के तुरंत बाद इस रेल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। हादसे के चलते टोरी-लोहरदगा-रांची रेलखंड आवागमन प्रभावित रहा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यहां क्षतिग्रस्त पटरियों को दुरुस्त करने काम जारी है।

रेलकर्मियों को छोड़कर किसी और को जाने की इजाजत नहीं

वहीं इस हादसे के बाद रांची से दूसरे ईंजन को मंगाया गया और फिर उसे टोरी के लिए रवाना किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पटरी से उतरी ट्रेन स्पेशल मिलिट्री ट्रेन थी और उसमें भारतीय सेना के आर्म्‍स-एम्‍यूनेशन और टैंक लदे हुए थे। स्पेशल मिलिट्री ट्रेन के बेपटरी होने के बाद आसपास के इलाके को स्पेशल मिलिट्री ने पूरी तरह घेराबंदी कर दी। सुरक्षा को देखते हुए रेलकर्मियों को छोड़कर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं दी जा रही थी। फोटो और वीडियो बनाने की काेशिश करने वालों को सुरक्षा कर्मियों ने वापस कर दिया। रेल कर्मियों से भी भारतीय सेना के हित में सिक्योरिटी का ख्याल रखने को कहा गया है।

National News inextlive from India News Desk