-नवरात्र पर 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक विशेष ठहराव

PATNA: नवरात्र के अवसर पर पूर्व-मध्य रेल (पूमरे) क्षेत्र से काफी संख्या में श्रद्धालु मैहर दर्शन करने जाते हैं। पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए यहां से गुजरने वाली आठ जोड़ी प्रमुख ट्रेनों का मैहर स्टेशन पर दो मिनट का विशेष ठहराव दिया गया है। यह ठहराव 29 सितंबर से 13 अक्टूबर तक रहेगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 11045 छत्रपति साहूजी महाराज टर्मिनल-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक, 11046 धनबाद-सीएसटीएम 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक, एलटीटी-रक्सौल एक अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक, रक्सौल-एलटीटी 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक, एलटीटी-रांची एक्सप्रेस 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक, 18609 रांची- एलटीटी दो अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक, बांद्रा-पटना हमसफर 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक, वलसाड मुजफ्फरपुर 28 सितंबर से 12 अक्टूबर तक, मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक, पूर्णा पटना एक्सप्रेस 4 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक मैहर स्टेशन पर दो मिनट के अप व डाउन में ठहरेगी।