- दिल्ली से 70 ऑटो ड्राइवर परिवार संग ऑटो लेकर जा रहे पूर्वाचल

- लगातार दो दिन का सफर करके सीएनजी लेने आए राजधानी

LUCKNOW : कोरोना के खौफ और लॉकडाउन के चलते दूसरे शहरों में मजदूरी करने वालों को जो भी साधन मिल रहा है, वे उसी से अपने घरों को लौट रहे हैं। शनिवार को दिल्ली से करीब 70 ऑटो से काफी संख्या में लोग राजधानी पहुंचे। राजधानी से सीएनजी लेने के बाद ये ऑटो अपने आगे के सफर पर चले गए।

दो दिन पहले चले थे

शनिवार दोपहर पॉलीटेक्निक चौराहे पर ऑटो की लंबा काफिला तेज रफ्तार से लोहिया पथ स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। इस काफिले को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसे रोका और पूछताछ की। जिसमें पता चला कि ये ऑटो दो दिन पहले दिल्ली से निकले हैं और सुरक्षा कारणों से बिना रुके एक साथ चल रहे हैं।

कमाई बंद होने से वापस जा रहे

इस काफिले में शामिल एक ऑटो ड्राइवर ने बताया कि लॉकडाउन के चलते उनकी कमाई खत्म हो गई है। ऐसे में उन्होंने परिवार संग वापस घर लौटने का फैसला किया। कोई दूसरा साधन न मिलने पर वे अपने ऑटो से ही परिजनों को लेकर घर जाने के लिए निकल पड़े। लखनऊ में सीएनजी भरवाने के बाद वे आगे का सफर भी बिना ज्यादा देर रुके तय करेंगे। ऑटो ड्राइवर ने बताया कि उनके इस काफिले में अधिकांश लोग पूर्वाचल के है।