टिकट पर तस्वीर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 199वें टेस्ट मैच को यादगार बनाने के लिए बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) कोई भी कोर-कसर नहीं छोडऩा चाहता है.  उसी के तहत कोलकाता के इडेन गार्डेन स्टेडियम में 6 से 10 नवंबर तक खेले जाने वाले टेस्ट मैच के टिकट पर उनकी तस्वीर छापी गई है. क्रिकेट के भगवान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से यादगार विदाई देने के लिए कैब ने और भी कई खास इंतजाम किए हैं.

संजोकर रख सकेंगे लोग

इस महान खिलाड़ी के प्रशंसक टिकट को एक याद के रूप में भी संजोकर रख सकेंगे. टिकट पर सचिन को सलाम किया गया है, लिखा है 'वी सैल्यूट टू सचिन ऑन हिज 199 टेस्ट मैच.' मैच के एक दिन के सबसे सस्ते टिकट की कीमत 100 रुपये और पूरे टेस्ट मैच की टिकट की कीमत 500 रुपये निर्धारित की गई है.

80 हजार दर्शक

कैब ने इन टिकटों पर सचिन का फोटो प्रकाशित करने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) से अनुमति मांगी थी. कैब के संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने बताया कि टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 25 अक्टूबर से शुरू होगी. इडेन गार्डेन में 80 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. करीब 30 हजार टिकट संघ के सदस्य और मानद सदस्यों आदि के लिए आरक्षित रखे जाएंगे.

फोटो लगे गुब्बारे

इसके अलावा कैब सचिन की फोटो लगे हजारों गुब्बारे खेल शुरू होने के दिन आसमान में छोड़ेगा. साथ ही सचिन की तस्वीर वाली टीशर्ट, मुखौटा आदि भी दर्शकों में बांटने की योजना है, ताकि 6 से 10 नवंबर तक इडेन ही नहीं कोलकाता में हर जगह लोगों को लगे कि सचिन मौजूद हैं.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk