कोलकाता (एएनआई)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी ने शुक्रवार को पार्टी की बैठक बुलाई है। टीएमसी के शीर्ष सूत्रों के अनुसार, हर शुक्रवार को अध्यक्ष बैचों में नेताओं से मिलते हैं। तृणमूल कांग्रेस के नेता सुवेंदु अधिकारी ने बुधवार को पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। उन्होंने राज्य विधान सभा से भी इस्तीफा दे दिया है। ऐसी अटकलें भी हैं कि वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं।


अधिकारी ने टीएमसी को दिए गए अवसरों के लिए धन्यवाद भी दिया
पार्टी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को संबोधित अपने त्याग पत्र में लिखा मैं अपने इस्तीफे को अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस के सदस्य के रूप में और साथ ही पार्टी और उसके सहयोगी अंगों में अन्य सभी पदों से तत्काल प्रभाव से सौंपने के लिए लिख रहा हूं। इसके साथ ही आगे लिखा कि सभी चुनौतियों और अवसरों के लिए आभारी हूं जो उन्होंने मुझे दिए हैं। वहीं मैं हमेशा पार्टी के सदस्य के रूप में बिताए अपने समय को महत्व दूंगा।
जितेंद्र तिवारी ने पार्टी के जिला प्रमुख के पद से भी इस्तीफा दिया
तृणमूल कांग्रेस के विधायक जितेंद्र तिवारी ने भी आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पासिम बर्धमान जिले के टीएमसी अध्यक्ष के रूप में भी इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी विधायक तिवारी ने कहा कि प्रशासक के पद छोड़ने के एक घंटे के भीतर, मेरे कार्यालय को कोलकाता से निर्देश पर तोड़ दिया गया। अब उनके साथ रहना मेरे लिए संभव नहीं है। मैंने पार्टी के जिला प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया है।

National News inextlive from India News Desk