- दौराला से अमृतसर के लिए निकले ट्रक लापता

Meerut: दौराला शुगर मिल से पंजाब के लाखों रुपए की चीनी लेकर निकले ट्रक अचानक गायब हो गए। जिन पर ट्रांसपोर्टर ने इन ट्रक के चार चालकों पर गबन का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। ट्रक मालिक की तहरीर पर इन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर जिले के रतन मार्केट में रहने वाले अंकित बंसल पुत्र मोहनलाल बंसल ने पुलिस को बताया कि क्9 अप्रैल को दौराला शुगर मिल से चीनी के नौ ट्रक भरकर अमृतसर के जडि़याला के लिए निकले थे। इन ट्रकों में पीवी-08 बीएल 9क्ख्8 को चालक विक्रम, पीवी 08 बीएल ख्7ब्ख् को चालक किशनचंद, पीवी 08 बीएफ 98म्म् को चालक मोहन और पीबी फ्म् बीआर 8क्ब्भ् चालक जसवीर लेकर गए थे। आरोप है कि मिल से निकलने के बाद रास्ते से ये चारों ख्7 लाख की चीनी लेकर लापता हैं। चीनी पहुंचाने के लिए ख्क् अप्रैल तक का समय था। ट्रांसपोर्टर ने गुरुवार को एसएसपी ओंकार सिंह से मिलकर मामले की शिकायत की। उन्होंने दौराला थाना इंस्पेक्टर को मामले की जांच सौपी। जहां इंस्पेक्टर टीम के साथ ट्रकों की तलाश में पंजाब पहुंचे और छानबीन की। साथ ही इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया।