कानपुर( इंटरनेट डेस्क)। Happy Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन देश के वीर जवानों और शहीदो को याद करके सारा देश आज़ादी का जश्न मनाता है। इस डे को ऑफिस और काॅलेज में भी बड़ी एक्साइटमेंट के साथ मनाया जाता हैं। अगर ऐसे में आप भी हर बार एक जैसा आउटफिट पहन-पहन कर बोर हो चुके हैं और क्या नया पहने नहीं समझ पा रहे हैं तो इस डे इन क्लोथिंग एंड एक्सेसरीज आइडिया को जरुर ट्राई करें।

ट्राई कलर आउटफिट-बात करें ट्राई कलर आउटफिट की तो आपके पास इसमें ढेर सारे ऑप्‍शन हैं जिन्हे आप इस इंडिपेंडेंस डे पर कैरी कर सकती हैं जैसे वाइट कलर के सूट पर आप तिरंगे के रंग वाला दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। वहीं अगर आप साड़ी कैरी करना चाहती हैं तो तिरंगे के ट्राई कलर की साड़ी वियर कर सकती हैं और तिरंगे के किसी भी कलर की बिंदी लगाकर आप 15 अगस्त के प्रोग्राम में जाने के लिए रेडी हैं।

कस्टमाइज टी-शर्ट- अगर आप ट्रेडिशनल नहीं पहनना चाहते और वेस्टर्न वियर की तलाश में है, तो आप अपनी टी-शर्ट को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं, जैसे कि टी-शर्ट पर इंडियन फ्लैग, इंडिपेंडेंस डे स्लोगन या फिर टी-शर्ट पर तिरंगे के कलर डाई करा के डेनिम जींस के साथ पहन सकते हैं जो इस टाइम काफी ट्रेंडी चल रहा है।

तिरंगा कलर बैंगल्स और नेल एक्सटेंशन - बिना एक्‍सेसरीज के कोई भी आउटफिट इन्कम्प्लीट है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ तिरंगे कलर वाली बैंगल्स और वाइट, ग्रीन और ऑरेंज कलर के नेल एक्सटेंशन करवा सकती हैं जो आपके लुक को और एनहान्स कर देगा और आपको देशभक्ति के रंगों में रंगा तो दिखाऐगा ही और साथ में अट्रैक्टिव भी दिखाएगा।