सीज़न है मेन के लिए अपने लुक के साथ एक्सपेरीमेंट करने का, क्योंकि इस सीज़न फ्यूज़न लुक है लेटेस्ट फैड. आउटफिट में बोल्ड कलर्स, टाई में पोल्का डॉट्स या पार्टी में शिमरी शर्ट और कई ऐसे एक्सपेरीमेंट्स के बहाने आप कुछ गर्लिश फैशन भी ट्राई कर सकते हैं. फैशन लेबेल निकेत एंड जेनी के डिज़ाइनर निकेत मिश्रा का कहना है, आज मेन भी उतने फैशनेबल हैं जितनी वुमन. यंग गाएज़ प्रिंट्स, कलर्स, ट्राउज़र्स, जैकेट्स, टाई वगैरह के Manसाथ एक्सपेरीमेंट करना चाहते हैं. फैशन स्टेज पर कई बड़े चेंजेस नज़र आ रहे हैं. पोल्का डॉट्स, बोल्ड प्रिंट्स, ब्राइट कलर्स मेन की वॉर्डरोब में होने ही चाहिए.आप कैसे इस फैशन को ट्राई कर सकते हैं, यहां हैं

कुछ आइडियाज़...

Prints

पोल्का डॉट्स, फ्लोरल प्रिंट्स और बोल्ड पैटन्र्स सिर्फ गल्र्स के लिए ही नहीं गाएज़ भी इन्हें स्मार्टली कैरी कर सकते हैं. बस आपको  एंटायर लुक को बैलेंस करने की आर्ट सीखनी होगी, जैसे अगर आपने प्रिंटेड या बोल्ड स्ट्राइप्स वाली शर्ट पहनी है तो इसे डेनिम जींस के साथ कैरी करें. डिज़ाइनर निकेत का कहना है, फ्लोरल, ट्राइबल या हवाइयन प्रिंट्स बोल्डली पहनें मगर इसे ओवरडू ना करें. बोल्ड प्रिंट्स को न्यूट्रल्स के साथ पहनें. प्रिंटेड शर्ट या प्रिंटेड ट्राउज़र्स के साथ प्रिंटेड एक्सेसरीज़ कैरी करने से बचें.

Colours

आप शर्ट, ट्राउज़र्स, गॉगल्स, शूज़ यहां तक कि शू लेस में भी डिफरेंट ब्राइट और निऑनिक कलर्स ट्राई कर सकते हैं. शर्ट, सूट, ट्राउज़र्स और एक्सेसरीज के लिए इलेक्ट्रिक ब्ल्यू एक वर्सटाइल कलर है. रेड, मजेंटा या कोई भी कलर ट्राई करें मगर डोंट ओवरडू का फंडा फॉलो करें और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी करें.

Red shoes

शूज़ में आप रेड कलर ट्राई कर सकते हैं मगर बैलेंस्ड लुक के लिए बेहतर होगा कि इसे व्हाइट ट्राउजर्स के साथ कैरी करें. रेड शूज का सेलेक्शन ओकेजन के अकॉर्र्डिंग करें. ये किसी फॉर्मल पार्टी या इंटरव्यू वगैरह में ना पहनें, ये कैजुअल पार्टी के लिए बेस्ट च्वॉइस हैं.

Shirts

शिमरी शर्ट नाइट पार्टीज़ और क्लब के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इनमें ब्लैक, ब्राउन, ब्ल्यू और डिफरेंट बोल्ड कलर्स ट्राई कर सकते हैं. एम्ब्रॉयड्री वाली शीयर शट्र्स भी इस सीज़न इन हैं. डिज़ाइनर निकेत का कहना है, शिमरी शर्ट कैरी करने के लिए अच्छी बॉडी का होना बहुत ज़रूरी है. इस तरह की शट्र्स अगर फॉर्मल ओकेजन के लिए पहन रहे हैं तो डेनिम जींस के साथ कैरी करें.

try this fusion without confusion

try this fusion without confusion

try this fusion without confusion

Polka dots

पोल्का डॉट्स आप टाई, शर्ट या शू लेस में कैरी कर सकते हैं. डिज़ाइनर निकेत का कहना है, ‘फॉर्मल ओकेज़न पर आप टाई में पोल्का डॉट्स कैरी कर सकते हैं. महीन डॉट्स का सेलेक्शन करें और शर्ट प्लेन या व्हाइट पहनें ताकि ये विज़िबल हो सकें.’