बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने अपनी बहन एकता कपूर के नक्शे कदम पर चलते हुए सह-निर्माता के तौर पर फिल्म चार दिन की चांदनी से अपनी नई पारी की शुरूआत की है. तुषार की माने तो उन्होंने यह सब पैसे के लिए किया है.

तुषार ने बताया, मैं सिर्फ पैसे के लालच में सह निर्माता बना हूं क्योंकि मुझे फिल्म के लिए अच्छा पैसा नहीं मिल रहा है. मैं इसके लिए सहमत इसलिए हुआ क्योंकि मुझे एक मशहूर निर्देशक और अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिला है.

अगले महीने की आठ तारीख को रिलीज हो रही समीर कार्णिक निर्देशित चार दिन की चांदनी में तुषार और कुलराज रंधावा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. वैसे अपनी बहन एकता के बैनर बालाजी टेलीफिल्म्स में निवेश करने की बजाय तुषार फिल्म के प्रचार-प्रसार में पैसा खर्च करेंगे.

उन्होंने कहा, जहां तक प्रचार-प्रसार का सम्बंध है, मैं अब तक कुछ पैसा निवेश कर चुका हूं और एक बार फिल्म के रिलीज होने की देर हैं, वह मुझे वापस मिल जाएगा. मेरा फिल्म की बाक्स ऑफिस पर होने वाली कमाई में छोटा सा हिस्सा है. यह मेरे और टॉप एंगल्स प्रोड्क्शन्स के बीच एक समझौता है. हालांकि तुषार अपनी बहन एकता से फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए विपणन के गुर भी सीख रहे हैं.

फिल्म के प्रचार-प्रसार के लिए एकता के टीवी कार्यक्रमों पवित्र रिश्ता और बड़े अच्छे लगते हैं का सहारा भी लिया जाएगा.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk