लखनऊ (ब्यूरो)।  मामले की जानकारी डीजीपी और आईजी एटीएस को दी गयी जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू हो गयी है। इतना ही नहीं, हैकर्स ने हैंडल पर अश्लील फोटो भी अपलोड कर दी है। एटीएस की एक टीम मामले की जांच में जुट गयी है और हैकर्स का पता लगाने के लिए ट्विटर प्रबंधन की मदद भी ली जा रही है।

तीन दिन से थी दिक्कत

दरअसल एंटी करप्शन आर्गनाइजेशन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बीते दिन दिनों से दिक्कतें आ रही थी। कई बार ट्वीट करने का प्रयास करने पर भी सफलता नहीं मिल रही थी। एसीओ के एसपी राजीव मेहरोत्रा ने बताया कि जब हैंडल का पासवर्ड बदलकर उसको खोलने का प्रयास किया गया तो अचानक सारे फॉलोवर्स दिखना बंद हो गये। करीब दस हजार फॉलोवर्स गायब हो चुके थे। इसके बाद अफसरों ने पुराने लिंक का इस्तेमाल करने का फैसला लिया पर उसे खोलने पर यूपी जीआरपी का ऑफिशियल हैंडल शो करने लगा।

सोशल मीडिया सेल और एटीएस को दी जानकारी

हैंडल के जरिए कुछ अश्लील फोटो भी अपलोड होने से हड़कंप मच गया। ध्यान रहे कि कुछ समय पूर्व इसी तरह जीआरपी का हैंडल भी हैक कर लिया गया था। फिलहाल एसीओ का हैंडल खोलने पर वह प्रोटेक्टेड शो कर रहा है। इसके बाद अफसरों ने तत्काल इसकी जानकारी यूपी पुलिस की सोशल मीडिया सेल और एटीएस को दी। शनिवार को इसका मुकदमा गोसाईगंज कोतवाली में दर्ज कराया जाएगा जहां जीआरपी ने भी शिकायत की थी।

lucknow@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk