आगरा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरुवार को दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

पहली घटना थाना डौकी क्षेत्र स्थित एक्सप्रेस वे के 13वें माइलस्टोन की है। दिल्ली से लखनऊ जा रही एक स्विफ्ट कार संख्या यूपी-32 जेजे 8786 का टायर फटने से चालक का संतुलन बिगड़ गया और कार दूसरी लाइन में पहुंचकर पलट गई। कार में लखनऊ निवासी मोहम्मद जहीन कुरैशी, अमित कुमार मिश्रा पुत्र संकटा प्रसाद मिश्रा निवासी चूड़ी वाली गली, चौक लखनऊ, मोहम्मद अरशद पुत्र अब्दुल हसीद निवासी पूर्वाचल नगर, इंदिरानगर लखनऊ व कन्हैया निवासी मौजम नगर, शहादत नगर लखनऊ बैठे हुए थे। सभी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक डौकी प्रदीप कुमार वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। उपचार के दौरान 40 वर्षीय कन्हैया की मौत हो गई।

दूसरी घटना फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज स्थित आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के किलोमीटर नम्बर 74.5 की है। अयोध्या के रामनगर निवासी रजनीश कुमार (26) पुत्र सीताराम क्रेटा गाड़ी से दोस्त मो। झारखंडी निवासी रवि श्रीवास्तव पुत्र श्रीनिवास श्रीवास्तव, फैजाबाद के नियामा निवासी आदिल पुत्र यासीन व कंधारी बाजार कैंट निवासी मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद इस्माइल के साथ दिल्ली जा रहे थे। गुरुवार तड़के कार जैसे ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना सिरसागंज के अन्तर्गत किलोमीटर नं। 74.5 पर पहुंची तो अचानक एक पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का इंजन दस मीटर पहले ही गिर गया। कार में फंसे तीन दोस्तों को यूपीडा की टीम, पुलिस ने निकालकर तत्काल उपचार को सैफई पीजीआई को भेज दिया। रजनीश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।