बारामूला (एएनआई)। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। सोमवार को बारामूला जिले के क्रेरी इलाके में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त नाका पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया। इस संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा, बारामूला हमले में घायल हुए दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने आज चोटों के कारण दम तोड़ दिया। सीआरपीएफ के दो जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) भी शहीद हो गए हैं। हमले के बाद आतंकी भागने में कामयाब हो गए हैं। हालांकि सुरक्षाबलाें ने पूरे इलाके में घेरा बंदी कर दी है। क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश जारी है। यह हमला किस आतंकी समूह ने किया है अभी इसका पता नहीं चल पाया है। मामले में अधिक जानकारी का इंतजार है।
एक सप्ताह में यह दूसरा आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर में एक सप्ताह में यह दूसरा आतंकी हमला है। बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को नौगाम बाईपास के पास आतंकवादी हमला हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने सुबह नौगाम बाईपास पर पुलिस टीम पर अचानक से पीछे की तरफ से हमला किया था। इस दाैरान पुलिसकर्मियों ने भी माेर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। हालांकि आतंकवादियों की ओर से की गई इस अंधाधुंध गोलीबारी में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। इस घटना के बाद से पूरे इलाके को घेर कर तलाशी अभियान चलाया गया था।

National News inextlive from India News Desk