इटावा (एएनआई)। कोरोना वायरस की चपेट में अब इंसानों के साथ-साथ जानवर भी आ रहे हैं। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के इटावा सफारी पार्क में दो शेरनियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इस संबंध में इटावा सफारी के निदेशक के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों शेरनियां कोरोना वायरस पाॅजिटिव पाई गई हैं। एक्सपर्ट एडवाइस के अनुसार उनका उपचार शुरू हो गया है। हालांकि कल शाम 7 बजे तक दोनों जानवरों की हालत स्थिर थी।

9 वर्षीय शेरनी जेनिफर और लगभग 4 साल की गौरी

इटावा लायन सफारी के अधिकारियों के मुताबिक, 30 अप्रैल को लगभग 9 वर्षीय शेरनी जेनिफर और लगभग 4 साल की गौरी को 104 से 105 डिग्री सेल्सियस हाई फीवर था। इसके बाद 3 और 5 मई को अधिकारियों ने टेस्टिंग के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) को शेरनियों के सैंपल भेजे थे। केके सिंह, सफारी निदेशक ने एएनआई को बताया कि हमने शेरनियों के सैंपल आईवीआरआई बलेरी को भेजे थे जिसमें दोनों में कोविड-19 की पुष्टि हुई।

आठ एशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि गुरुवार की शाम को आईवीआरआई बरेली, सेंट्रल जू अथॉरिटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून सहित विभिन्न विशेषज्ञों ने इस मामले को लेकर एक संयुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। दोनों शेरनियों को अलग कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है। इस सप्ताह के शुरू में नेहरू जूलॉजिकल पार्क हैदराबाद में रखे गए आठ एशियाई शेर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। जानवरों का यह पहला मामला है।

National News inextlive from India News Desk