- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करेंगे शिलान्यास

- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का उद्घाटन भी अक्टूबर में

LUCKNOW: मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन ने कहा कि समाजवादी पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अक्टूबर में करेंगे। इससे पहले 30 सितंबर तक लगभग 3500 से अधिक बैनामा किसानों से आम सहमति के आधार पर करा लिए जाए। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा आगामी 30 सितंबर को आगरा में ताजगंज परियोजना का उद्घाटन भी किया जाना है। उन्होंने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे परियोजना के कायरें की प्रगति की प्रशंसा करते हुये कहा कि तीन वर्ष में पूर्ण होने वाली परियोजना को मात्र 22 माह में पूर्ण करने के लक्ष्य को पूरा कराने में विभागीय अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। अक्टूबर माह में इस एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।

यूपीपीसीएल को फटकार

आलोक रंजन गुरुवार को प्रोजेक्ट मॉनीटरिंग ग्रुप की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे मार्ग में यूपीपीसीएल द्वारा पोल एवं तारों को हटाने का कार्य धीमी गति से किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिशा सूचक बोर्ड लगाने के साथ डिवाइडर एवं सड़क मागरें पर पौधरोपण के निर्देश भी दिए। ताजगंज परियोजना में संपर्क मार्गो का रखरखाव, सीसीटीवी लगाने, कंट्रोल रूम आदि सुरक्षा संबंधी आवश्यकताओं का भी ध्यान रखने को कहा। राजधानी में निर्माणाधीन आईटी सिटी परियोजना के कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि नोएडा में चल रहे ऑन जॉब प्रशिक्षण के सितंबर में पूरा हो जाने के बाद ही द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 15 अक्टूबर से शुरू कराया जाए। आईटी सिटी परियोजना में सब स्टेशन बनाने का काम 31 जुलाई तक हर हाल में पूरा करने के निर्देश एलडीए को दिए। सेंट्रलाइज्ड मेगा कॉल सेंटर परियोजना की समीक्षा करते हुये कहा कि 300 सीटों के मेगा कॉल सेंटर की स्थापना कराते हुये जल्द संचालन किया जाए। कम से कम 100 सीट के मेगा कॉल सेंटर को पांच सितंबर तक प्रत्येक दशा में शुरू कराया जाए। बैठक में प्रमुख सचिव वित्त राहुल भटनागर, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा नवनीत सहगल, प्रमुख सचिव आईटी आरके तिवारी, सचिव मुख्यमंत्री पार्थ सारथी सेन शर्मा सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।