नई दिल्ली (एएनआई)। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दो सप्ताह पहले कोवैक्सीन परीक्षण में वालंटियर के तौर पर खुद को टीका लगवाया था। इस बीच उनको लेकर एक बड़ी खबर आई है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वह कोरोना वायरस पाॅजिटिव हैं। गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए कहा, मैं कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया हूं। मैं सिविल अस्पताल अंबाला कैंट में भर्ती हूं। ऐसे में हाल में जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि वे कोरोना की जांच कराएंं।


कोवैक्सीन ट्राॅयल में पूरे भारत से 26,000 वॉलेंटियर शामिल
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पिछले महीने हरियाणा में कोवैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए पहले वालंटियर बनने की पेशकश की थी। उन्हें 20 नवंबर को अंबाला के एक अस्पताल में कोवैक्सीन का एक टेस्टिंग डोज दिया गया था। अक्टूबर में, ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने भारत बायोटेक को कोवैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल की अनुमति दी थी। आईसीएमआर के साथ साझेदारी में आयोजित किए जा रहे कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्राॅयल में पूरे भारत में 26,000 वालंटियर शामिल हैं।

National News inextlive from India News Desk