40 मीटर प्रति सेकेंड रफ्तार
चीन में मंगलवार को आये कलमेगी नामक तूफान के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है. इस विनाशकारी तूफान में चीन का सामान्य जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. एक स्थानीय समाचार एजेंसी के अनुसार,'मंगलवार को कलमेगी तूफान लगभग 40 मीटर प्रति सेंकेंड की खतरनाक रफ्तार से चीन के हैनान प्रांत से टकराया, जिसके बाद वहां अफरातफरी का महौल बन गया. हालांकि अभी तक इस तूफान में किसी के मारे जाने की खबर नहीं आई है.

उड़ानें कर दी गई रद्द
इस भयानक तूफान के कारण हैनान के हाइकोउ मीलान इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मंगलवार की अपनी 104 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा चीन के ही सान्या शहर में सान्या फीनिक्स एयरपोर्ट ने भी अपनी 69 उड़ानें रद्द कर दीं. कलमेगी तूफान के मद्देनजर लिंगाओ काउंटी में मछुआरों की 4,300 से ज्यादा नौकाओं को तट पर वापस बुला लिया गया था और करीब 20,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.    

Hindi News from World News Desk


International News inextlive from World News Desk