राहत-बचाव कार्य जारी

जानकारी के अनुसार हादसा तब हुआ जब ऊधमपुर से बसंत नगर के लिए जा रही है। सूत्रों के अनुसार रामनगर के पास पहुंचते ही बस का संतुलन बिगड़ गया। बस में यात्रियों में हड़कंप मच गया है और बस ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई। इसके बाद यह लहराते हुए खाई की ओर बढ़ गई और करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरने से करीब 12 लोगों की मौत हो गई है जब कि करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। वहीं इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। राहत-बचाव दल के लोग भी मौके पर पहुंचे हैं।

लोगों को तलाश हो रही

इस दौरान राहत और बचाव कार्य काफी तेजी से शुरू किया गया। घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर मौजूद प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि अभी भी राहत-बचाव दल के लोग यहां पर लोगों को तलाश रहे हैं। इसके अलावा अभी इस हादसे के पीछे की मुख्य वजह का पता नहीं चल पाया है। जिससे इसकी जांच की जा रही है कि हादसे का मुख्य कारण क्या है। वहीं सभी पीड़ितों व मृतकों के परिवार वालों की मदद की जा रही है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा हैं। घायल यात्रियों का कहना है कि बस काफी तेज गति में होने से यह हादसा हुआ है।

inextlive from India News Desk

National News inextlive from India News Desk