शर्तों से बंध कर ना करें वार्ता

ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हैमोन्ड ने भारत और पाकिस्तान से किसी दूसरे देश या संगठन के दवाब में आकर शांति वार्ता रद्द ना करने की अपील की है। हैमोन्ड ने कहा कि वो भारत और पाकिस्तान से अपील करते हैं कि दोनों देश बिना किसी दूसरे देश या संगठन के दवाब में ना आएं जो भारत और पाकिस्तान के बीच शांति वार्ता के खिलाफ हैं।उन्होंने ये भी कहा कि कश्मीर मुद्दा बातचीत से पूर्व शर्त के तौर पर नहीं होना चाहिए।

पठानकोट हमले की जांच में तेजी लाये पाकिस्तान

पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए हैमन्ड ने कहा कि पाकिस्तान को 2 जनवरी को भारत के पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले की जांच में तेजी लानी चाहिए जिसको लेकर भारत का आरोप है कि ये हमला पाकिस्तान की ओर से आए आंकियों ने किया है। उन्होंने ये भी कहा कि पठानकोट हमले की जांच के लिए पाकिस्तान ने जिस तत्परता से जांच कमेटी बनाकर मामले की जांच शुरू की है उसका वो स्वागत करते हैं। हैमंन्ड ने आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान की लड़ाई का स्वागत करते हुए कहा कि ब्रिटेन हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान का साथ देता रहेगा।

जल्द होंगी विदेश सचिव स्तर की वार्तायें

पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के बारे में लेफ्टिनेंट जनरल अब्दुल कयूम ने कहा कि जांच कार्य में तेजी से पाकिस्तान को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की संयुक्त जांच टीम हमले की जांच के मामले में तेजी से काम कर रही है। उम्मीद है कि आने वाले कुछ दिनों में जांच टीम भारत का दौरा करेगी। वहीं प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि दोनों देशों के बीच प्रस्तावित विदेश सचिव स्तर की वार्ता जल्द ही होगी।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk