कानपुर(इंटरनेट डेस्क)। Umesh Yadav Birthday: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में बेहतरीन रहा है। वह टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज के रूप में उभरे हैं। आपको शायद ये जानकर हैरानी होगी कि आज भले ही उमेश यादव को पूरी दुनिया जानती है, लेकिन एक समय में उमेश ने काफी गरीबी देखी थई। उनके पिता कोयले की खदान में काम करते थे। उमेश के पिता चाहते थे कि उमेश पढ़ाई लिखाई करें लेकिन फाइनेंशियल क्राइसिस के चलते वह उमेश को नहीं पढ़ा सके। उमेश की पर्सेनेलिटि अच्छी होने की वजह से उनके पिता उन्हें पुलिस या सेना का जवान बनाना चाहते थे, मगर उमेश यादव बचपन से ही क्रिकेट के लिए पागल थे।

क्रिकेट का खर्चा उठाने के नहीं थे पैसे
अपने पिता के कहने पर उमेश ने सरकारी नौकरी के लिए बहुत कोशिश की, मगर वो उसमें सफल नहीं हो सके। उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। इसके बाद उमेश यादव ने अपने पिता से कहा कि वह क्रिकेट में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उमेश अपने दोस्तों के साथ डेली क्रिकेट खेलने जाया करते थे। उस समय तक उमेश के पिता के पास भी इतना पैसा नहीं था कि वो उमेश के क्रिकेट का खर्चा उठा सकें, लेकिन फिर भी उन्होंने एक-एक रुपये जोड़कर लेदर की बॉल खरीदी और उससे प्रैक्टिस करने लगे। इसके बाद उमेश ने टेनिस बॉल को छोड़, लेदर बॉल से प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया। उनकी उसी जिद का नतीजा है कि, उमेश आज टीम इंडिया के बेहतरीन बॉलर है।

2015 के वर्ल्ड कप में लिए 18 विकेट
फाइनली उमेश यादव ने 2008 में रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला था। जहां मैच की पहली पारी में उमेश ने 75 रन दिए और 4 विकेट अपने नाम किए थे, तभी से वह सेलेक्टर के नजर में रहने लगे। इसके बाद उन्हें आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ खेलने का मौका मिला वहीं इसके बाद 2010 में उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू किया। बता दें कि उमेश ने अब तक भारत के लिए 136 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इसमें 276 विकेट लिए हैं। वहीं उमेश यादव 2015 के वर्ल्ड कप में 18 विकेट लेने वाले सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। उनके इस प्रदर्शन ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में ले जाने में अहम भूमिका निभाई थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk