बढ़ गया पाकिस्तान पर दबाव

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को पकड़ने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने दाऊद को पकड़ने के लिए अपना घेरा बढ़ाना भी शुरू कर दिया है. इससे परेशान होकर दाऊद ने पाकिस्तान छोड़कर किसी अन्य देश में अपना ठिकाना बनाने की कोशिश कर रहा है. उल्लेखनीय है कि दाऊद की लगातार कोशिशों के बाद भी कोई देश उसे अपने यहां जगह देने के लिए तैयार नही हैं.

चाइना ने भी कर दिया मना

दाऊद इब्राहिम ने पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से चीन में नया घर बनाने की कोशिश की थी. लेकिन चीन ने आईएसआई की इस मांग को खारिज कर दिया. गौरतलब है कि चीन ने कहा कि वह अपनी जमीन से आतंकवाद या किसी देश के खिलाफ किसी तरह की गतिविधियों को संचालित नही होने देगा. इस मामले में सबसे जरूरी बात यह है कि एशियन देशों में से कोई देश दाऊद को अपने यहां शरण देकर भारत से दुश्मनी मोल नही लेना चाहेगा.

जिंदा पकड़ने की ताक में एजेंसियां

भारतीय सुरक्षा एजेंसियां पाक-अफगान सीमा पर रह रहे दाऊद इब्राहिम को जिंदा पकड़कर भारत लाने की ताक में लगी हुई हैं. सूत्रों के अनुसार भारत पिछले एक साल से पाकिस्तान में सक्रिय अपने एजेंटो के जरिए दाऊद को पकड़ने की कोशिश में है. गौरतलब है कि भारतीय पीएम मोदी ने इस मामले में पूरी तरह से गोपनीयता बरतने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही मोदी इस मुद्दे की वजह से पाकिस्तान सरकार से किसी प्रकार का तनाव नही बढ़ाना चाहते हैं.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk