मेंगलुरु (पीटीआई)। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के एक नेता की हत्या के बाद दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुक में बेल्लारे और अन्य जगहों पर अशांति फैल गई। युवक मंगलवार की रात पोल्ट्री की दुकान बंद करके घर लौटने ही वाला था कि बाइक पर सवार दो हमलावरों ने उस पर बेरहमी से हमला कर दिया। हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और बेल्लार थाने के सामने बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. जिस अस्पताल में शव रखा गया था, उसके सामने हिंदू संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया।

विहिप ने किया बंद का एलान
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने हत्या के विरोध में बुधवार को जिले के सुलिया, कदबा और पुत्तूर तालुकों में बंद का आह्वान किया। पुलिस ने कहा कि यह हत्या बदला लेने के इरादे से की गई है। सूत्रों ने कहा कि सुलिया और आसपास के तालुकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हत्या के बाद बेल्लार में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी और पुलिस ने लोगों के विरोध के बीच इलाके की सभी दुकानों, प्रतिष्ठानों और होटलों को बंद कर दिया था।

पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी
डीके जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवणे ने पीटीआई को बताया कि जांच जारी है और अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। केरल से हमलावरों के आने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर डीके जिले के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश सोनवणे ने कहा कि पुलिस विभिन्न कोणों पर काम कर रही है। बीजेपी डीके जिलाध्यक्ष सुदर्शन मूडबिद्री ने कहा कि 32 वर्षीय प्रवीण नेट्टारे संघ परिवार के सक्रिय सदस्य थे, जिन्होंने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्थानीय भाजपा नेता मुरलीधर हमसतादका ने कहा कि वे नृशंस हत्या के बाद सदमे और निराशा में हैं।

National News inextlive from India News Desk