बाराबंकी (पीटीआई)। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने बताया कि सुबह करीब 4.45 बजे बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक निजी डबल डेकर बस लोणिकात्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर खड़ी दूसरी बस से टकरा गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) मनोज पांडे ने कहा कि दुर्घटना नरेंद्रपुर मद्रहा गांव के पास एक भोजनालय के पास हुई। खड़ी बस बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली की ओर जा रही थी। दो डबल डेकर बसों में कुल 36 यात्री सवार थे और पुलिस को शक है कि दुर्घटना के समय चालक नींद में था।

पीएम ने ट्वीट कर व्यक्त की संवेदना

पीएम मोदी ने घटना के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर हुआ हादसा बेहद दुखद है। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, मैं उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन लगा हुआ है। और हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। पुलिस घायलों को हैदरगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। वर्तमान में नौ घायलों का इलाज लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में और तीन का इलाज लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में किया जा रहा है।

पर्याप्त इलाज दिया जाने का निर्देश

अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार होने के बाद घर भेज दिया गया। एसपी ने कहा कि घटना के संबंध में हेल्पलाइन 9454417464 जारी की गई है। मृतकों की पहचान फूलपारस के सिद्ध नारायण झा (75), मधुबनी के शिवधारी सदाम (42), समस्तीपुर के ओम प्रकाश राय (33), सपना देवी (33) सीतामढ़ी, मधुबनी के सुबोध (24), सीतामढ़ी के कमलेश कुमार (23), ,मधुबनी के समसुद्दीन (17) और सीतामढ़ी के आदित्य कुमार (12) के रूप में हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायलों का पर्याप्त इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

National News inextlive from India News Desk