लखनऊ (आईएएनएस)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने पूरी तैयारी कर ली है। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में रथ यात्रा की दौड़ में शामिल होते हुए राज्य के लिए अपने एजेंडे के साथ लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जनवरी में पांच रथ यात्राएं निकालेगी। इस संबंध में आप के यूपी प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के अनुसार, यात्रा 2 जनवरी को लखनऊ में होने वाली मेगा रैली के ठीक बाद शुरू होगी और इसे आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल संबोधित करेंगे। यह रैली 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेगी। तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है, लेकिन मार्ग तय कर लिए गए हैं।

एक वर्ष 10 लाख नौकरियां शामिल आप के चुनावी वादे में शामिल

एक यात्रा वाराणसी से लखनऊ, दूसरी सहारनपुर से नोएडा, दूसरी हरदोई से मुरादाबाद, एक झांसी से महोबा और आखिरी सरयू से संगम, जो अयोध्या से प्रयागराज तक होगी। इसके अलावा सभाजीत सिंह ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए आम आदमी पार्टी की प्रतिबद्धताओं को प्रचारित करना है और दिल्ली से पार्टी के अन्य वरिष्ठ सदस्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। पार्टी ने अब तक दो चुनावी वादों की घोषणा की है, एक मुफ्त बिजली और लंबित बिजली बकाया की माफी और एक वर्ष 10 लाख नौकरियां शामिल है।

403 विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार गारंटी सभा आयोजित करेगी

आम आदमी पार्टी अब सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में रोजगार गारंटी सभा आयोजित करेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'इन बैठकों में हम लोगों से दिल्ली के विकास मॉडल के बारे में बात करेंगे कि आप सरकार ने क्या काम किया है और अगर हम चुने जाते हैं तो हम यूपी में क्या करने की योजना बना रहे हैं। इन बैठकों को स्थानीय पदाधिकारी संबोधित करेंगे और हम दिल्ली के वरिष्ठ नेताओं के आने की भी उम्मीद कर रहे हैं, खासकर ऐसे विधायक जिनका यूपी से संबंध है। उन्हें उनके स्थानीय जिलों में प्रचार के लिए प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk