लखनऊ (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण से पहले, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को घोषणा की कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा और पीस पार्टी एक दूसरे को समर्थन देंगे। असदुद्दीन ओवैसी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, हमने तय किया है कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा पीस पार्टी के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी जहां वे (राज्य में) चुनाव लड़ेंगे। इसी तरह पीस पार्टी भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी।

यूपी में 7 चरणों मे हो रहा है चुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन बना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भागीदारी परिवर्तन मोर्चा गठबंधन में ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन, बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी और वामन मेश्राम की बामसेफ शामिल है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में दो चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। उत्तर प्रदेश के लोग अगले पांच चरणों में मतदान करेंगे। विधानसभा चुनाव के पांच चरणों में 20, 23, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

National News inextlive from India News Desk