गोरखपुर (एएनआई)। UP Assembly Elections 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को भी गोरखपुर में हैं। सीएम योगी गोरखपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के रामनगर कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रचार किया। इस दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां मोहद्दीपुर में गोपाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा का भी दौरा किया।

हर क्षेत्र में यूपी की पूरी धारणा बदल दी
इस दाैरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि 2017 से पहले शहर से बाहर जाने वाले गोरखपुर के किसी भी निवासी को नीची नजर से देखा जाता था। गोरखपुर/यूपी की जो पहचान बनी थी उससे हमारे युवा हतोत्साहित होते थे लेकिन बीजेपी सरकार के 5 साल के कार्यकाल ने न केवल सुरक्षा बल्कि हर क्षेत्र में यूपी की पूरी धारणा बदल दी।

महिलाएं अब सुरक्षित महसूस करती हैं
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि गोरखपुर की पहचान अब माफियाओं से नहीं होगी और आज की तारीख में 'माफियावादी' जेल में हैं। यहां के माफियावादी अब जेल की शोभा बढ़ा रहे हैं। महिलाएं अब सुरक्षित महसूस करती हैं और रात में भी खुलकर घूम सकती हैं। कोविड टीकाकरण अभियान की भी सराहना की थी।

सीएम ने नामांकन पत्र दाखिल किया था
अपने इस संबोधन से पहले योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर शहरी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। फरवरी में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। वहीं मतों की गिनती 10 मार्च को आयोजित होगी।

National News inextlive from India News Desk