कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) अपना 10वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। बता दें कक्षा 10 के परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित हुआ । रिजल्ट का लिंक upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर उपलब्ध होगा। राज्य में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से 13 अप्रैल तक हुई थी। जिसमें कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन उनमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए थे।

UP Board 10th 12th Result 2022: कुछ ही घंटो में जारी होगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परिणाम, जानें कैसे चेक करें रिजल्ट

33% चाहिए अंक पास होने के लिए

बता दें बोर्ड ने मई के महीने में 2.25 करोड़ से अधिक छात्रों आंसर शीट चेक की थी। इस साल कक्षा 10 के सात मुख्य विषयों में कोर्स के बाहर से प्रश्‍न पूछे गए थे। जिसके लिए सभी परीक्षार्थियों को अंक देने का निर्देश दिया है। बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे। जो यह नंबर प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें यूपी बोर्ड की कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा। इस साल बोर्ड परीक्षा ऑफलाइन पेन और पेपर मोड में आयोजित की गई थी।

National News inextlive from India News Desk