-यूपी बोर्ड ने यूपी कॉलेज सहित कई बड़े स्कूल को नहीं बनाया सेंटर

-दसवीं व बारहवीं के 109335 परीक्षार्थियों के लिए बने 150 केंद्र

VARANASI

यूपी बोर्ड ने दसवीं व बारहवीं के 109335 परीक्षार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट में 150 एग्जाम सेंटर बनाया है। बोर्ड ने सेंटर्स की लिस्ट ऑनलाइन कर दी है। बता दें कि 2018 में 116296 परीक्षार्थियों के लिए 142 सेंटर्स बनाए गए थे। वहीं करेंट सेशन में 6961 परीक्षार्थियों के कम होने के बावजूद बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। सेंटर्स की लिस्ट में इस बार अच्छे विद्यालय को काट दिया गया है।

सिर्फ आठ कमरे वाले बने सेंटर

सेंटर्स की लिस्ट में उदय प्रताप इंटर कॉलेज, सीएम ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कालेज, कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज जैसे कई बड़े विद्यालय गायब है। वहीं आठ कमरे वाले विद्यालय सेंटर बन गए हैं। लिस्ट जारी होते ही सेंटर निर्धारण की प्रक्रिया पर सवाल उठने लगा है। माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी चेत नारायण सिंह ने कहा कि समय रहते यदि सेंटर्स की लिस्ट संशोधित नहीं की गई तो संघ रोड से लेकर सदन तक विरोध करेगा।

13 तक ऑब्जेक्शन का मौका

सेंटर्स की लिस्ट पर स्कूल्स पांच से 13 नवंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। ऑब्जेक्शन का निस्तारण करते हुए सेंटर्स की अंतिम लिस्ट 30 नवंबर तक जारी होने की संभावना है। दसवीं व बारहवीं की परीक्षा सात फरवरी-2019 से स्टार्ट हो रही है। इससे पहले सेंटर्स की लिस्ट को हर हाल में फाइनल कर लिया जाएगा।

सभी 150 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन करने का डिसीजन लिया गया है ताकि मानकों की पड़ताल की जा सके। इसकी रिपोर्ट बोर्ड को भी भेजी जाएगी ताकि अच्छे विद्यालय सेंटर बन सके।

डॉ। वीपी सिंह, डीआइओएस

प्वाइंट टू बी नोटेड

सन् परीक्षार्थी

2015 126028

2016 131718

2017 125942

2018 116296

2019 109000