ALLAHABAD: नौवीं और 11वीं में रजिस्ट्रेशन से छूटे स्टूडेंट्स की टेंशन आखिरकार खत्म हो गई। यूपी बोर्ड ने शासन की मंजूरी के बाद रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ा दी है। यूपी बोर्ड ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश भी जारी कर दिया है। सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा की ओर से जारी निर्देश के बाद रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ाई गई है।

 

15 अक्टूबर तक होंगे रजिस्ट्रेशन

यूपी बोर्ड की ओर से 9वीं व 11वीं में रजिस्ट्रेशन की डेट 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। वेबसाइट 6 अक्टूबर से निधार्रित अंतिम तिथि तक अनवरत क्रियाशील रहेगी। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया निधार्रित तिथि को मध्य रात्रि 12 बजे तक क्रियाशील रहेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति छात्र 50 रुपए कोषागार में एकमुश्त जमा करने एवं जमा किए गए पंजीकरण शुल्क की सूचना तथा स्टूडेंट्स की शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर आन लाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तय की गई है। 15 से 21 अक्टूबर के बीच वेबसाइट पर आनलाइन अपलोड किए गए स्टूडेंट्स के विवरणों की चेकलिस्ट प्राप्त कर संस्था के प्रधान द्वारा उनके विवरणों की जांच की जा सकती है। 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर की मध्य रात्रि 12 बजे तक स्टूडेंट्स के विवरणों में संशोधन कराया जा सकता है।