लखनऊ (पीटीआई)। कोरोना वायरस संकट को देखते हुए उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग ने योगी सरकार से तब्लीगी जमात पर रोक लगाने और उसके सदस्यों को कानून के अनुसार दंडित करने को कहा है। आयोग ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए एक पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजा है। आयोग के एक सदस्य, परमिंदर सिंह जिन्होंने इस पत्र में हस्ताक्षर किए हैं ने कहा कि तब्लीगी जमात के लोग देश भर में घातक कोरोना वायरस को फैलाने के लिए जिम्मेदार है। वे मदरसों, मस्जिदों में छिपे हुए हैं।

हम संगठन पर तत्काल प्रतिबंध चाहते हैं

इनकी वजह से देश के अन्य मुस्लिम और बड़ी संख्या में निर्दोष लोग शिकार हुए हैं। ऐसे में हम संगठन पर तत्काल प्रतिबंध चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने आगे कहा कि अल्प संख्यक आयोग के सभी सदस्यों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस मुद्दे पर चर्चा की और सर्वसम्मति से इस बात पर सहमति व्यक्त की कि तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

आयोग पहले ही पीएम को लिख चुका पत्र

तब्लीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग पर आयोग पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिख चुका है। बतादें कि देश में कोरोना वायरस के मामलों में अचानक से तेजी आई है। कोरोना पीड़ितों में तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की संख्या और उनके संपर्क में आए लोग अधिक हैं। कोरोना संकट के बीच तब्लीगी जमात पर धार्मिक आयोजन करने का आरोप है।

National News inextlive from India News Desk