लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में पानी के संकट से जूझ रहे क्षेत्रों के लिए योगी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में जल प्रबंधन में सुधार के लिए इजरायल के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। दोनों पक्षों ने क्षेत्र में जल संसाधनों के प्रबंधन के लिए गुरुवार को भारत-इजरायल बुंदेलखंड जल परियोजना पर हस्ताक्षर किए। यह भारत में इजरायल के राजदूत डॉक्टर रॉन मलका और राज्य सरकार के कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा द्वारा हस्ताक्षरित किया गया था। इस परियोजना को विदेश मंत्रालय के तहत अंतर्राष्ट्रीय विकास सहयोग के लिए इजरायल की एजेंसी - MASHAV द्वारा विकसित किया गया है।

इसके लिए 25 गांवों का चयन किया गया

परियोजना के तहत क्षेत्र में बेहतर कृषि उपायों और एकीकृत ड्रिप सिंचाई के माध्यम से जल संचयन का काम किया जाएगा। इसे ऐतिहासिक क्षण बताते हुए सिन्हा ने कहा, बुंदेलखंड में सिंचाई के पानी की समस्या के समाधान के लिए इजरायल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके लिए 25 गांवों का चयन किया गया है। यह किसानों के लिए भी बहुत फायदेमंद होगा।

परियोजना को इजराइल विकसित करेगा

वहीं मलका ने कहा, इजरायल के जल प्रबंधन की तकनीक निश्चित रूप से भारत के लिए बहुत काम की होगी। यह प्रधान मंत्री मोदी के किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य की दिशा में एक बड़ा कदम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक इस परियोजना को इजराइल ही विकसित करेगा। इसके क्रियान्वयन में जरूरी मदद और क्षमता वृद्धि के लिए इजराइल के एक्सपर्ट हेल्प करेंगे।

National News inextlive from India News Desk