आधिकारिक कारण पर एक नजर
दौरा टलने के पीछे आधिकारिक कारण बताया गया है कि हुदहुद तूफान के कारण पूर्वांचल में भारी बारिश के आसार हैं जिसके कारण पीएम का दौरा टाल दिया गया है. इसके साथ ही नये कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी. भाजपा के विदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का 14 एवं 15 अक्तूबर को निर्धारित वाराणसी दौरा फिलहाल टाल दिया गया है. वाराणसी के मण्डलायुक्त आरएम श्रीवास्तव ने सूचना की पुष्टि करते हुए बताया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मिले पत्र में बताया गया है कि उनका दौरा फिलहाल टाल दिया गया है और कार्यक्रम की नयी तारीख बाद में सूचित की जायेगी. मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के दौरान बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल अस्पताल में एक ट्रामा सेंटर का उद्घाटन और सांसद आदर्श ग्राम विकास योजना के दौरान ककरहिया गांव के चयन की औपचारिक घोषणा करने वाले थे.

और क्या थी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट
सूत्रों के हवाले से मालूम पड़ा है कि खुफिया एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को जो रिपोर्ट भेजी है उसके मुताबिक पीएम मोदी के वाराणसी दौरे में आतंकी हमले की आशंका थी. इसके मुताबिक, आतंकी उन पर विवाहित जोड़े के रूप में आत्मघाती हमला कर सकते थे. खुफिया एजेंसी ने इस सूचना के बाद पीएम की सुरक्षा में लगी सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk