लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में मेडिकल कॉलेज में तब्दील किए जा रहे चार जिला अस्पतालों के नामकरण का आदेश जारी किया है। ये जिला अस्पताल बिजनौर, फतेहपुर, चंदौली और सिद्धार्थ नगर में हैं। बिजनौर मेडिकल कॉलेज का नाम महाभारत काल के दार्शनिक और पांडवों और कौरवों के चाचा महात्मा विदुर के नाम पर रखा गया है। चंदौली मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखा गया है, जिसे अघोरी संप्रदाय का संस्थापक कहा जाता है। सिद्धार्थ नगर जिला अस्पताल को क्षेत्र के भाजपा नेता के नाम पर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज कहा जाएगा। माधव बाबू के नाम से मशहूर माधव प्रसाद त्रिपाठी उत्तर प्रदेश के पहले भाजपा अध्यक्ष भी थे। वह दो बार जनसंघ के विधायक और यूपी विधान परिषद के सदस्य होने के अलावा, 1977 में डोमरियागंज से सांसद चुने गए।
मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी
वहीं 1857 के स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर फतेहपुर अस्पताल का नाम अमर शहीद जोधा सिंह अतैया ठाकुर दरियान सिंह मेडिकल कॉलेज रखा गया है। ऐसा कहा जाता है कि वह अंग्रेजों के खिलाफ गुरिल्ला वाॅर का इस्तेमाल करने वाले पहले लोगों में से थे, जैसा कि स्वतंत्रता सेनानी तात्या टोपे ने सिखाया था। इस बीच, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देवरिया में मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि देवराहा बाबा और गाजीपुर के मेडिकल कॉलेज का नाम महर्षि विश्वामित्र के नाम पर रखा जाएगा। मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी, प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज का नाम डॉक्टर सोनेलाल पटेल और एटा के मेडिकल कॉलेज का नाम वीरांगना अवंतीबाई लोधी के नाम पर रखा जाएगा।

National News inextlive from India News Desk