लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालय 3 यूजी कोर्सेस के लिए अब ग्रेडिंग सिस्टम अपनाएंगे जिसमें बीए, बी एससी और बी कॉम शामिल है। प्रिंसिपल सेक्रेटरी, हायर एजुकेशन, मोनिका गर्ग ने प्राइवेट विश्वविद्यालयों चलाने वालो को भी ग्रेडिंग सिस्टम को लागू करने के लिए कहा है। सिस्‍टम के अनुसार, किसी भी मेजर,माइनर सब्जेक्ट, को करिकलर, वोकेशनल सब्जेक्ट विषयों के किसी भी पाठ्यक्रम / पेपर में 91 और 100 के बीच स्कोर करने वाले छात्र को 10 का ग्रेड पॉइंट और O (उत्कृष्ट) के ग्रेड लेटर से सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद के ग्रेड अंक छात्र द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर दिए जाएगें।

33 प्रतिशत से कम स्कोर वालों को माना जाएगा फेल

मेजर या माइनर विषयों में 33 प्रतिशत से कम स्कोर करने वालों को ग्रेड प्वाइंट जीरो के साथ फेल माना जाएगा। को करिकलर और वोकेशनल सब्जेक्ट के लिए, उत्तीर्ण प्रतिशत 40 है। जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस में अधिकतम 100 अंक होंगे, जिसमें ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल कार्य के लिए 60 और थ्योरी के पेपर के लिए 40 होंगे। इन पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम पासिंग अंक 40 प्रतिशत होंगे। हालांकि, ओड सेमेस्टर में छात्रों के परिणाम के बावजूद, उन्हें इवेन सेमेस्टर में प्रमोट किया जाएगा। हालांकि, इवेन सेमेस्टर में, वे छात्र जिन्होंने दोनों सेमेस्टर में क्रेडिट पेपर (ट्रेनिंग और प्रैक्टिकल दोनों) का न्यूनतम 50 प्रतिशत पासिंग किया है। और जिन लोगों ने प्रमुख विषयों (दोनों सेमेस्टर में) के क्रेडिट पेपर में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अगले वर्ष के लिए प्रमोट किया जाएगा।

एसजीपीए ग्रेड से होगा सीजीपीए का आकलन

एक छात्र को 46 क्रेडिट पेपर पास करने होंगे और को करिकलर कोर्सेस को पास करना होगा। इंटरनल परीक्षा के लिए, कोई इंप्रूवमेंटऔर बैक पेपर नहीं होगा। किसी भी छात्र को पिछले दो सेमेस्टर के पिछले पेपर के लिए एक साथ उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। एक सेमेस्टर में एक स्पेसिफिक कोर्स में स्कोर किए गए क्रेडिट की संख्या और प्राप्त ग्रेड अंकों के आधार पर, एक सेमेस्टर ग्रेड पॉइंट एवरेज (एसजीपीए) का कैलकुलेशन किया जाएगा। इस एसजीपीए का इस्तेमाल करते हुए कमिलेटिव ग्रेड ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) का आकलन किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk