मुंबई (एएनआई)। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर से अपनी सियासी पारी शुरू करने वाली हैं। इस बार वह 1 दिसंबर को शिवसेना का दामन थाम सकती हैं। शिवसेना के वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद संजय राउत ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर कल शिवसेना में शामिल हो सकती हैं। वह एक शिवसैनिक हैं। हमें खुशी है कि वह शिवसेना में शामिल हो रही हैं। राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा इससे पार्टी की 'महिला अगड़ी' को मजबूती मिलेगी।
2019 के लोकसभा चुनाव में उर्मिला को मिली थी हार
उर्मिला मातोंडकर ने पिछले साल कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था, जो महाराष्ट्र में शिवसेना की अगुवाई वाली महा विकास अघडी सरकार की प्रमुख सहयोगी थी। मातोंडकर ने मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि इसमें उन्हें असफलता हाथ लगी थी। एक्ट्रेस ने पिछले साल सितंबर में मुंबई कांग्रेस के प्रमुख पदाधिकारियों की ओर से निष्क्रियता का हवाला देते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

National News inextlive from India News Desk