बेहतर अनुमान से बाजार में भरोसा

करंट अकाउंट घाटा अनुमान से बेहतर होने और सरकार द्वारा इसे काबू में रखने के आश्वासन के कारण बाजार में भरोसा बढ़ा है. गत माह निर्माण में हल्की बढ़त से भी बाजार में उम्मीद है. उधर अमेरिका में सरकारी खर्चों के लिए सहमति नहीं बन पाने के कारण रात से जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी ऑफिस बंद रहेंगे. कर्ज सीमा बढ़ाने पर भी 17 अक्टूबर को फैसला होगा. इसका भी बाजार पर सकारात्मक असर दिखा.

रियल्टी और बैंक शेयरों में बढ़त

मंगलवार को ट्रेडिंग के दौरान रियल्टी और बैंकिंग शेयरों में 2.7 परसेंट तक का उछाल देखने को मिला. कैपिटल गुड्स और ऑटो शेयरों में भी 1-1.5 परसेंट की बढ़त रही. मेटल और पीएसयू शेयरों में कमजोरी देखने को मिली. ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में गिरावट रही. साथ ही आईटी और एफएमसीजी शेयर भी सुस्त रहे.

Business News inextlive from Business News Desk