वाशिंगटन (राॅयटर्स)। कांग्रेस के निर्णय के तुरंत बाद व्हाइट हाउस ने ट्रंप की ओर से जारी एक वकतव्य जारी किया, जिसमें बाइडन के 20 जनवरी को शपथग्रहण को लेकर ऑर्डली ट्रांजिशन की बात है। हालांकि ट्रंप ने एक बार फिर से झूठा दावा किया वे नवंबर चुनाव जीत चुके हैं। एक दिन पहले ही रिपब्लिकन राष्ट्रपति ने चुनाव नतीजों को पलटने को लेकर भीड़ को उकसाया था।
तोड़फोड़ और चौंकाने वाली तस्वीरों भरे पड़े टीवी स्क्रीन
राजधानी में तोड़फोड़ और चौंकाने वाली तस्वीरों से अमेरिकी और दुनिया भर की टेलीविजन स्क्रीन पटे पड़े थे। यह ट्रंप के बतौर राष्ट्रपति कार्यकाल में गहरे काले धब्बे की तरह माना जा रहा है। बिडेन की जीत को प्रमाणित करने में और लंबे समय से ट्रम्प के सहयोगी रहे उपराष्ट्रपति माइक पेंस और सीनेट में रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल ने हस्तक्षेप के लिए उनकी दलीलों को नजरअंदाज कर दिया। वहीं राजधानी में हिंसा को लेकर व्हाइट हाउस के कई सहयोगियों ने अपना पद छोड़ दिया।

International News inextlive from World News Desk