न्यूयॉर्क (एएफपी)। अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित रॉकलैंड काउंटी में खसरे के प्रभाव के कारण स्थानीय प्रशासन ने मेडिकल इमरजेंसी घोषित कर दी है और इस बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए उन बच्चों पर सार्वजनिक स्थानों पर जाने से रोक लगा दिया है, जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है। बता दें कि रॉकलैंड काउंटी, न्यूयॉर्क शहर से 40 किलोमीटर दूर है। रॉकलैंड में मेडिकल इमरजेंसी बुधवार की आधी रात से अगले 30 दिनों के लिए घोषित किया गया है। काउंटी एक्जीक्यूटिव एड डे ने कहा, 'हमें खसरे के प्रभाव को समाप्त करने और मेडिकल कारणों से टीकाकरण नहीं किए जा सकने वाले बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए सब कुछ करना चाहिए।'

कई परिवारों ने अपने बच्चों को नहीं दिलवाया टीका

डे ने कहा कि खसरे के प्रभाव को रोकने के लिए अधिकारी टीकाकरण को लेकर रॉकलैंड में पहले कई घरों में गए लेकिन कई अभिभावकों ने अपने बच्चों को इसका टीका दिलवाने से इनकार कर दिया, यह अस्वीकार्य और गैर जिम्मेदाराना हरकत है। 300,000 से अधिक की आबादी वाले रॉकलैंड काउंटी में खसरे के 153 मामले दर्ज किए गए हैं, इस इलाके को 2000 में आधिकारिक तौर पर खसरा मुक्त घोषित कर दिया गया था। डे ने कहा कि अक्टूबर में खसरे का प्रभाव शुरू होने के बाद प्रमुख टीकाकरण अभियान चलाने के बावजूद, करीब 27 प्रतिशत एक से 18 साल की उम्र के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ।

अमेरिकी प्रतिबंध को मात देने के लिए ईरान कर रहा चाबहार पोर्ट को विकसित

 

International News inextlive from World News Desk