हिलेरी और ट्रंप को बढ़त दिखी

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए औपचारिक लड़ाई सोमवार को शुरू हो गई। उम्मीदवारी के डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दावेदारों की पहली परीक्षा आयोवा में प्राइमरी चुनावों के साथ हुई। शुरुआती सर्वेक्षणों में पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन अपने डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वियों और अरबपति कारोबारी डोनाल्ड ट्रंप को रिपब्लिकन पार्टी के अन्य दावेदारों से आगे बताए गए हैं।

जोर शोर से चला चुनावी अभियान

आयोवा की आबादी करीब तीस लाख है और यहां की जीत-हार किसी उम्मीदवार की किस्मत तय नहीं करती। पर हर कोई अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहता है। यही कारण है कि आखिरी क्षण तक समर्थकों को लुभाने का अभियान जारी रहा। बीते महीने दोनों दलों के दावेदारों ने इस राज्य में करीब 1,500 रैलियां की थी। इस चुनाव को केंद्रित कर 60,000 विज्ञापन जारी किए गए थे।

हिलेरी, ट्रंप और क्रूज के बीच बतायी जा रह है जंग

बीबीसी के अनुसार प्राइमरी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से दावेदारी हासिल करने के लिए ट्रंप और टेड क्रूज के बीच कड़ी टक्कर है। वहीं, हिलेरी को बर्नी सैंडर्स से तगड़ी चुनौती मिल रही है। आखिरी क्षणों में सैंडर्स ने ई-मेल के बहाने हिलेरी को घेरने की कोशिश की। वहीं, पूर्व विदेश मंत्री अपने पति पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बेटी चेल्सी के साथ मतदाताओं को लुभाने में जुटी रहीं। हिलेरी के प्रचार अभियान की ओर से डोर टू डोर संपर्क अभियान भी चलाया गया। गौरतलब है कि आयोवा के बाद अमेरिका के 49 और राज्यों में प्राइमरी चुनाव होंगे। इसके बाद ही डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय होगा।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk